BREAKING NEWS

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 11 लोगों की मौत; 160 से ज्यादा घायल ◾आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾

ईरान में पहनाया जा रहा जबरदस्ती हिजाब, एक महिला ने दूसरी महिला को धमकाया और फिर... हुई लड़ाई !

कुछ समय पहले ईरान में हिजाब विवाद काफी तुल पकड़ा था, जहां हिजाब के नाम पर एक महिला की हत्या कर दी जाती है जिसके के बाद यहां कि महिलाओं का यहां पर जन आक्रोश उभर आता है, और यह सभी इसके खिलाफ जाती है। प्रशासन की शख्ती के बाद यह मामला शांत हुआ था, लेकिन अब यह एक बार फिर से तुल पकड़ सकता है। दरअसल अब ईरान की मेट्रो में हिजाब पहनने को लेकर दो महिलाओं के बीच मारपीट की एक घटना का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो महिलाएं हिजाब के मुद्दे पर आपस में भिड़ती दिख रही हैं। इस वीडियो में एक महिला को दूसरी महिला हिजाब नहीं पहनने को लेकर धमकाती दिख रही है।

यहां देखा जा सकता है कि दोनों के बीच विवाद जारी है कि तभी एक और महिला आ जाती है और जो महिला हिजाब पहनने के लिए जबरदस्ती कर रही है उसे ट्रेन से बाहर धक्का दे देती है। ईरान में महिलाओं ने हिजाब न पहनने और मोरल पुलिस के खिलाफ बगावत करने के लिए प्रदर्शन को तेज कर दिया है। 

मसीह अलीनेजाद जो ईरानी पत्रकार और एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,''इस महिला ने मुझ पर हिजाब पहनने को लेकर जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन एक अन्य महिला ने हस्तक्षेप किया और उसे ट्रेन से बाहर धकेल दिया।''

अलीनेजाद ने आगे कहा,'' ये दिखाता है कि कैसे ईरान की महिलाएं हिजाब को जबरन लादने से तंग आ चुकी हैं और एकजुट हैं। 

कट्टरपंथी सरकार को झुकना ही पड़ा

इस्लामिक मुल्क ईरान में हिजाब के खिलाफ उठे जनआंदोलन के सामने आखिरकार कट्टरपंथी सरकार को झुकना ही पड़ा। तकरीबन पिछले 3 महीनों से जारी प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने 'मोरैलिटी पुलिस' की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। मोरैलिटी पुलिस ने ही महसा अमीनी को सही से हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था, पुलिस हिरासत में ही 22 वर्षीय महसा की मौत हो गई थी। 

पुलिस हिरासत में महसा की मौत के विरोध में पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। पूरे मुल्क में महिलाओं ने हिजाब को जलाना शुरू कर दिया था। महसा के समर्थन में दुनियाभर में महिलाओं ने अपनी चोटी काट कर अपना विरोध दर्ज कराया था। करीबन दो महीने से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच ईरान की सरकार बैकफुट पर आई और उसने मोरैलिटी पुलिस को भंग कर दिया। 

अटॉर्नी जनरल ने खबर पर लगाई मुहर

समाचार एजेंसी आईएसएनए ने अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जाफर मोंटाजेरी के हवाले से शनिवार को कहा कि नैतिकता पुलिस का न्यायपालिका से कोई लेना-देना नहीं है। इसे खत्म कर दिया गया है। बता दें कि नैतिकता पुलिस को कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने स्थापित किया था। इसका काम शरिया कानून का पालन कराना था।