'शपथ लेता हूं कि सऊदी अरब जाकर भीख नहीं मांगूगा'...पाक सरकार की इस एफिडेविट के बारे में जानें

Saudi Arabia and Pakistan: सऊदी अरब में भीख मांगने वालों में पाकिस्तानियों की संख्या काफी अधिक है। इसे लेकर वहां की सरकार से वॉर्निंग मिलने के बाद अब पाकिस्तान की सरकार द्वारा सऊदी अरब की यात्रा करने वालों से एफिडेविट ले रहा है।
'शपथ लेता हूं कि सऊदी अरब जाकर भीख नहीं मांगूगा'...पाक सरकार की इस एफिडेविट के बारे में जानें
Published on

Saudi Arabia Guideline : सऊदी अरब के शहरों में पाकिस्तानी भिखारियों की संख्या काफी बढ़ गइ्र है। इसके मद्देनजर अरब सरकार ने एक्शन लिया है। उन्होंने हाल में सैकड़ों पाकिस्तानी भिखारियों को देश से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने नए नियम लागू किए। इसमें कहा गया कि सऊदी अरब जाने वालों को लिखकर देना होगा कि वे वहां जाकर किसी भी परिस्थिति में भीख नहीं मांगेंगे। वहां के पवित्र शहरों में उमराह की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पाकिस्तानी भीख मांगते दिखे थे।

हज वीजा पर जाकर मांगते हैं भीख

सऊदी अरब ने पाकिस्तान सरकार से कहा था कि उमराह और हज के वीजा पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सऊदी अरब जाते हैं। फिर वहां भीख मांगते हैं। इनके ऊपर शिकंजा कसा जाए, नहीं तो सऊदी अरब प्रशसन को कड़ा रुख अपनाएगा। सऊदी अरब ने इस्लामाबाद के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को बताया था कि सऊदी अरब की यात्रा करने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाए।

4300 भिखारी भगाए जाएंगे

सऊदी अरब ने बताया था कि 4300 भिखारियों की लिस्ट तैयार है। इन्हें भगाया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो शहबाज शरीफ सरकार ने यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए हैं। इसके तहत एक नियम है कि सऊदी अरब की यात्रा से पहले लोगों को शपथ दिलाई जाएगी कि वे वहां भीख नहीं मांगेंगे। साथ ही समूह में यात्रा करनी होगी।

ग्रुप में जाएंगे तो नहीं मांगेंगे भीख

दरअसल, पाकिस्तानी सरकार का मानना है कि लोग ग्रुप में होंगे तो वे भीख नहीं मांगेंगे। इतना ही नहीं टूर ऑपरेटर की जिम्मेदारी होगी कि वे क्लाइंट से एफिडेविट लें। कोई एजेंसी यह नहीं करती है तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी। बता दें, पाकिस्तान की जांच एजेंसियों ने अवैध रूप से उमराह का वीजा दिलवाने वाली एजेंसियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com