लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

UNHRC में भारत ने PAK को लताड़ा, कहा- आपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सलूक किया, सब जानते हैं

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बालते होते हुए कहा कि पड़सी देश कभी भी अपने कुटिल और नापाक मंशूबों को अमली जामा पहनाने में सफल नहीं होगा क्योंकि देश सहष्णुता एवं विभिन्नता में एकता के लोकतंत्र के मूल मंत्रों के साथ क्षेत्रीय अखंडता को बनाये रखे के प्रति कटिबद्ध है।

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बालते होते हुए कहा कि पड़सी देश कभी भी अपने कुटिल और नापाक मंशूबों को अमली जामा पहनाने में सफल नहीं होगा क्योंकि देश सहष्णुता एवं विभिन्नता में एकता के लोकतंत्र के मूल मंत्रों के साथ क्षेत्रीय अखंडता को बनाये रखे के प्रति कटिबद्ध है। 
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव विमर्श आर्यन ने संयुत राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की 42वीं बैठक को मंगलवार को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री आर्यन ने कहा,‘‘ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के अन्य भाग की तरह प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर अग्रसर रहेंगे।’’ उन्होंने इस फोरम में जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा,‘‘ पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है। वह भूल रहा है कि आतंकवाद मानवाधिकार के उल्लंघन का सबसे बड़ा रूप है। ’’ 
श्री आर्यन ने कहा,‘‘पाकिस्तान ने आज अपने सभी बयानों में जमकर भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी की है। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़वा देने के मंसूबे को और आगे बढ़ने के कुटिल प्रयासों के तहत ऐसा कर रहा है। हम उसके इस प्रोपेगेंडा को अस्वीकार करते हैं।’’ 
श्री आर्यन ने कहा,‘‘अनुच्छेद 370 भारतीय संविधान का अस्थायी प्रावधान था। हाल में अनुच्छेद 370 को संवैधानिक अधिकार के तहत समाप्त किया गया है और यह पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। इस फैसले से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों खास कर महिलाओं,बच्चों और समाज के वंचित वर्ग के लोगों के नागरिक, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों के रास्ते में बाधाओं को दूर किया जा सकेगा।’’ 
उन्होंने कहा कि यूएनएचआरसी के राजनीतिकरण और ध्रुवीकरण के उद्देश्य से पाकिस्तान की ओर से की जा रही झूठी, बेतूकी और मनगढ:त बयानबाजी से भारत को बिल्कुल आश्चर्य नहीं हुआ है। पाकिस्तान को यह अच्छी तरह मालूम है कि अनुच्छेद 370 को हटाये जाने से सीमा पार आतंकावाद की गतिविधियों को अंजाम देने के उसके रास्ते में बाधा उत्पन्न हो गई है। 
इससे बैखलाये पाकिस्तान के कुछ नेताओं ने जनसंहार का जहरीला तानाबाना बुनने के लिए जिहाद का नारा दिया है ताकि जम्मू-कश्मीर और तीसरी दुनिया में हिंसा को बढ़वा मिल सके। पाकिस्तान को यह मालूम है कि उसके आरोपों में तनिक भी सच्चाई नहीं है।’’
श्री आर्यन ने कहा कि पाकिस्तान आज मानवाधिकारों पर वैश्विक समुदाय की आवाज के रूप में बोलने ढोंग कर रहा है। लेकिन वह दुनिया को मूर्ख नहीं बना सकता। उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान की यह बयानबाजी पाकिस्तान में इसाईओं, सिखों, शिया मुसलमानों तथा हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्यचारों पर पर्दा नहीं डाल सकती है और यही कारण है कि वह अल्पसंख्यकों के बारे में आधिकारिक आकड़ को दुनिया के सामने नहीं लाता है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘ हाल ही में पाकिस्तान में सिख युवती के अपहरण और फिर धर्म परिवर्तन की घटना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान में महिलाओं की क्या दुर्दशा है और विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाओं की महिलाओं के साथ किस तरह अत्याचार होता है।’’ 
इसके अलावा भारतीय राजनयिक ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएं जाने को लेकर स्थ्ति स्पष्ट करते हुये इसे भारत का अंदरूनी मामला बताया और कहा कि किसी को भी भारत के आतंरिक मामलों में दखल देने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।