Israel पर हमास के हमले के बाद भारत ने बढ़ाई चौकसी

Israel पर हमास के हमले के बाद भारत ने बढ़ाई चौकसी
Published on

बीते कई दिनों से शुरू हुई हमास और इजरायल के बीच जंग अब भी जारी है।इस दौरान हमले ने सीमा पर भारत की भी चिंताए बढ़ा दी हैं। इसलिए केंद्रीय रक्षा एजेंसियां भविष्य में ऐसी किसी योजना से निपटने के लिए कई तकनीकी पहलुओं पर काम कर रही हैं, जिसमें इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या ड्रोन ऐसे हमले से उनको बचा सकेगा?दरअसल, 21 दिनों पहले हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला किया था। इस हमले में हमास ने सीमा पार करने के लिए पैरा ग्लाइडर्स का इस्तेमाल किया था।
ड्रोन टेक्निक की मदद से दुर्गम इलाकों पर चौकसी
आपको बता दें ऐसी किसी समस्या से निपटने के लिए भारत के सुरक्षा अधिकारी ड्रोन तकनीक की मदद से सीमा के संवेदनशील इलाकों पर निगाह रखना चाहते हैं। रक्षा अधिकारियों का मानना है कि भारत की सीमा कई देशों के साथ लगी हुई है, सीमा के अलग-अलग सेक्टर की अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियां हैं जिनका भी उनको ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में ड्रोन टेक्निक की मदद से दुर्गम इलाकों पर चौकसी करने की बात की जा रही है।
टोही ड्रोन के कई घरेलू विक्रेताओं से मुलाकात की
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के रक्षा अधिकारियों ने बीते हफ्ते निगरानी और टोही ड्रोन के कई घरेलू विक्रेताओं से मुलाकात की और आने वाले दिनों में जल्द ही उनकी उपयोगिता के अनुसार कोई टेंडर निकाले जाने की उम्मीद है। सेना के सूत्रों ने बताया कि वह पूरी सीमा को अलग-अलग जोन में बांटकर वहां पर ड्रोन सिस्टम की टेस्टिंग अगले साल मई के पहले तक कर लेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com