BREAKING NEWS

चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾कर्नाटक उच्च न्यायालय का निर्देश, अवैध होर्डिंग्स पर अनुपालन रिपोर्ट आंखों में धूल झोंकने वाली है◾बांग्लादेश में एक नए नौसैनिक पनडुब्बी बेस का किया गया उद्घाटन◾

द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर भारत- जापान ने जतायी सहमति

विदेश मंत्री एस जयशंकर और जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा भी शामिल है।

जयशंकर ने किया ट्वीट 

  जयशंकर ने  ट्वीट कर कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से मिलकर अच्छा लगा। हमारी बातचीत दो आभासी चर्चाओं के बाद हुई। हम नेताओं के अपने वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारी करते हैं।' वहीं जापान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं की बैठक लगभग 45 मिनट तक चली।

जापान-भारत राजनयिक संबंधों को और बढ़ाना चाहते हैंं - हयाशी 

हयाशी ने कहा कि वह जयशंकर के साथ मिलकर जापान-भारत राजनयिक संबंधों को और बढ़ना चाहते हैं, जिसकी इस साल 70वीं वर्षगांठ है। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के लिए अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देश अनिश्चित अंतरराष्ट्रीय समुदाय में‘विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी 'के तहत आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए’बुनियादी मूल्यों को साझा करते हैं और नियम-आधारित व्यवस्था के महत्व की वकालत करते हैं।

70वीं वर्षगांठ जापान-भारत संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर- जयशंकर 

इसके जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि 70वीं वर्षगांठ जापान-भारत संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर है और वह 'मुक्त और खुला भारत-प्रशांत ' को साकार करने की दिशा में विभिन्न क्षेत्रों में जापान के साथ सहयोग का विस्तार करने के इच्छुक हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत में जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के स्वागत की का अवसर मिलेगा।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लिए सुविधाजनक समय पर जापान के प्रधानमंत्री किशिदा की भारत यात्रा को साकार करके दोनों नेताओं (दोनों देशों के विदेश मंत्रियों) की पारस्परिक वार्षिक यात्रा को फिर से शुरू करने के महत्व को दोहराया।