Indians in US: जो बाइडेन ने भारतीय मूल की शकुंतला एल भाया को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Indians in US: जो बाइडेन ने भारतीय मूल की शकुंतला एल भाया को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published on

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी मूल की शकुंतला एल भाया को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. व्हाइट हाउस की तरफ जारी एक बयान में कहा गया है कि भाया को संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशासनिक सम्मेलन की परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि जो बाइडेन प्रशासन द्वारा बुधवार को की गई नई नियुक्तियों में से एक है.

शकुंतला एल भाया 
अमेरिका के डेलावेयर की राजनीति में सक्रिय शकुंतला एक कानूनी फर्म की को-फाउंडर भी हैं. वह डेलावेयर बार एसोसिएशन में भर्ती होने वाली पहली दक्षिण एशियाई भारतीय हैं. नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएट शकुंतला सात सालों से गवर्नर कार्नी के ज्यूडिशियल नोमिनेशन आयोग की सदस्य हैं और मौजूदा समय में डेलावेयर डेमोक्रेटिक पार्टी की कार्यकारी समिति की सदस्य हैं. वह कानूनी मामलों में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में शामिल रही हैं और लोगों की अदालतों तक पहुंच भी सुनिश्चित करने का प्रयास करती रही हैं. वह 'अमेरिकन एसोसिएशन फॉर जस्टिस' और 'अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन' की सदस्य भी हैं और कोशिश करती रही हैं कि डेमोक्रेटिक कार्यालयों में अधिक से अधिक महिलाओं का चुनाव हो. इसके साथ ही वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों की पैरवी भी करती आई हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com