पाकिस्तान में लगातर बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल 26 रुपए लीटर तो डीजल 17 रुपए महंगा

पाकिस्तान में लगातर बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल 26 रुपए लीटर तो डीजल 17 रुपए महंगा
Published on
पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं। पेट्रोल 26 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 17 रुपए लीटर महंगा हो गया है। यह बुरी खबर पाकिस्तान से आई है, जहां चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। जनता महंगाई से त्रस्त है। खाने-पीने के सामान के दाम भी बढ़ गए हैं। ऊपर से तेल की कीमतें बढ़ने से अब वाहनों में सफर करना भी महंगा हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को रातोंरात पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।
एक महीने में तीसरी बार बढ़े तेल के दाम
नई दरें लागू हो गई हैं। इसके साथ ही पेट्रोल के दाम 26 रुपए 2 पैसे बढ़े। वहीं डीजल 17 रुपए 34 पैसे महंगा हुआ। नई दरों के अनुसार, अब पाकिस्तान में पेट्रोल प्रति लीटर 331.38 रुपये तो डीजल 329.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। विशेष उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की अभी कार्यवाहक सरकार है और इस सरकार ने पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में तीसरी बार इजाफा किया है। एक महीने में पेट्रोल 58.43 रुपये और डीजल 55.83 रुपये महंगा हो गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com