BREAKING NEWS

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने वाले का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया ◾केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप◾ BSP के खिलाफ दुष्प्रचार से होशियार रहे दलित समाज - मायावती◾BRS नेता ने PM Modi की डिग्रियों का उड़ाया मजाक◾कांग्रेस 4 अप्रैल की बैठक के बाद कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी- सिद्धरमैया◾उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नारायण राणे को कोर्ट ने बरी किया◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में 'सावरकर गौरव यात्रा' का किए नेतृत्व◾भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर ने 2021-22 में बजट का 20 प्रतिशत कम उपयोग किया'◾NSA अजित डोभाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक ◾भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला ◾7 अप्रैल को गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित ◾महाराष्ट्र : शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाणे में निकाली सावरकर गौरव यात्रा, भगवा लुक में नजर आए कार्यकर्ता◾शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾पाकिस्तान में मंहगाई से बेहाल जनता, मार्च में दर्ज की गई सबसे ज्यादा महंगाई◾दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग◾अनुराग ठाकुर ने TMC पर साधा निशाना, कहा- 'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं'◾'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾

नेपाल में ISI एजेंट की गोली मार कर हत्या, आईएसआई के लोगों को देता पनाह

नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक ISI एजेंट की भगा-भगा कर हत्या कर दी गई है। ISI एजेंट का नाम लाल मोहम्मद उर्फ ​​मोहम्मद दर्जी बताया जा रहा है। जानकारी ने अनुसार मोहम्मद दर्जी अपनी कार से अपने घर आ रहा था, उसी वक्त अज्ञात हमलावर वहां पहुंच गए औरमोहम्मद दर्जी पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले में लाल मोहम्मद की मौत हो गई। बता दे की ISI के कहने पर लाल मोहम्मद पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारतीय नकली नोट नेपाल ले आता था और नेपाल से भारत में सप्लाई करता था। 

आईएसआई एजेंटों को आश्रय प्रदान करता था

लाल मोहम्मद उर्फ ​​मोहम्मद दर्जी भारत के जाली नोटों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता था। वह आईएसआई का एजेंट भी था। इतना ही नहीं मोहम्मद दर्जी का डी गैंग से भी मिला हुआ था । लाल मोहम्मद को आईएसआई द्वारा लॉन्च पैड के रूप में इस्तेमाल किया जाता था । मोहम्मद दर्जी नकली नोटों के कारोबार के अलावा, आईएसआई को उनके संचालन के लिए लॉजेस्टिक की आपूर्ति करता था और आईएसआई एजेंटों को आश्रय प्रदान करता था।

मोहम्मद कार की आड़ में दौड़ने लगा 

लाल मोहम्मद काठमांडू के कोठाटर इलाके में रहते थे। 19 सितंबर को जब लाल मोहम्मद अपनी कार से घर आया। वह कार से उतरा और घर में घुसने लगा वैसे ही हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। लाल मोहम्मद कार की आड़ में दौड़ने लगता है। हमलावर उसका पीछा करते हुए भागते रहे और उस पर फायरिंग करते रहे।

क्रिमिनल बैकग्राउंड के चलते हुई  हत्या 

लाल मोहम्मद के परिवार की मने तो उनका कहना है कि वह 7 लाल मोहम्मद 2017 को अपनी दस साल की सजह काट कर जेल से छूटकर आया था। उसने काठमांडू के गोथार में कपड़ों का काम शुरू किया था। पुलिस को आशंका है कि लाल मोहम्मद की हत्या उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड के चलते हुई है ।