वेटिकन सिटी पर भी भड़का इजरायल, कहा- ‘हमारे 1300 लोग मारे गए और आप गाजा के लिए दुखी हैं’

वेटिकन सिटी पर भी भड़का इजरायल, कहा- ‘हमारे 1300 लोग मारे गए और आप गाजा के लिए दुखी हैं’
Published on

इस समय हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। इसी बीच ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की ओर से गाजा पट्टी पर जारी हमलों को लेकर चिंता जताना इजरायल को नागवार गुजरा है। बता दें रविवार की प्रार्थना के बाद वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने मानवाधिकारों की बात करते हुए हिंसा रोकने की अपील की थी। उन्होंने कहा, 'इजरायल और फिलिस्तीन में जो हुआ है, उसे लेकर मुझे बहुत दर्द है।' पोप फ्रांसिस का यह बयान गाजा को इजरायल की ओर से सीज किए जाने के कुछ दिनों के बाद सामने आया है।
पोप फ्रांसिस के बयान में गाजा को लेकर चिंता- इजरायल
आपको बता दें पोप फ्रांसिस के बयान में गाजा को लेकर चिंता जताए जाने पर इजरायल ने आपत्ति जताई है। इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा, 'इजरायल यह उम्मीद करता है कि वेटिकन सिटी को अपनी स्पष्ट राय के साथ सामने आना चाहिए। उसे बिना किसी लाग-लपेट के ही हमास की ओर से बेगुनाह लोगों की हत्या की निंदा करनी चाहिए। हमास ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा। ये कत्ल सिर्फ इसलिए किए गए क्योंकि वे लोग यहूदी और इजरायल के नागरिक थे।'
बाइडेन बोले-गाजा पर कब्जा गलती
दरअसल, हमास-इजरायल की जंग में US ने मारी पलटी! बाइडेन बोले-गाजा पर कब्जा गलती इजरायल के मंत्री ने कहा, 'यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। वेटिकन सिटी ने अपने बयान में मुख्य तौर पर गाजा के नागरिकों को लेकर ही चिंता जताई है। ऐसा तब हुआ है, जब इजरायल के 1300 लोगों की हत्याएं हो गईं और हम उसका दुख मना रहे हैं।' इजरायली अथॉरिटीजन का कहना है कि हमास ने उसके 155 नागरिकों को बंधक बना लिया है। इन बंधकों में अमेरिका और ब्रिटेन के भी कुछ लोग शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com