Italy Firing: रोम में सिरफिरे ने लोगों पर की अंधाधुंध Firing, PM Meloni की दोस्त समेत तीन की मौत

आजकल ओपन फायरिंग के मामलों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ाई हुई है। मास शूटिंग के मामलों से हर साल कई लोग अपनी जान गवां देते हैं।
Italy Firing: रोम में सिरफिरे ने लोगों पर की अंधाधुंध Firing, PM Meloni की दोस्त समेत तीन की मौत
Published on
आजकल ओपन फायरिंग के मामलों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ाई हुई है। मास शूटिंग के मामलों से हर साल कई लोग अपनी जान गवां देते हैं। अमेरिका जैसा विकसित देश भी इसका शिकार है। वहीँ आज मास शूटिंग का एक और मामला  इटली की राजधानी रोम से आ रहा है, यहां एक सिरफिरे हमलावर ने कुछ लोगों पर गोलियां बरसा दी। इस फायरिंग में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की दोस्त समेत तीन की मौत होने की जानकारी है। 
लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग 
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रोम के फिदीन जिले की है। यहां अपार्टमेंट में रहने वाले लोग आपस में मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक सिरफिरे हमलावर ने उनपर हमला करते हुए अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।  
जानी मानी न्यूज़ एजेंसी Reuters के मुताबिक इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में से एक प्रधानमंत्री की दोस्त थी। इस दुखद घटना के बाद इटली की प्रधानमंत्री ने अपनी दोस्त को याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। 
पीएम की दोस्त की जान गई  
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा कि जिस शूटिंग रेंज से संदिग्ध ने हमले में इस्तेमाल बंदूक ली थी, उसे बंद कर दिया गया है। मेलोनी ने बताया कि इस पूरी घटना की अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। 
जानकरी के मुताबिक इस हमले को अंजाम देने वाला शख्स 57 वर्ष का है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब उसने गोली चलानी शुरू की तो कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया। मीटिंग में मौजूद लोगों ने ही पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी थी। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com