विदेशमंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और हंगरी के समकक्षों से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिज पायने ने भारत के प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन रायसीन डायलॉग से इतर जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर और पायने ने द्विपक्षीय संबंधों में हुए विकास को रेखांकित किया और दोनों देशों के बीच आपसी समझ के आधार पर रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया।
Just concluded talks with FM @MarisePayne of Australia and her team. Deeply appreciate her presence at #Raisina. Putting the finishing touches on the renewed partnership. Look forward to welcoming her back. pic.twitter.com/b8whxoKuIX
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 16, 2020
उन्होंने स्वीकार किया कि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद बड़ा खतरा है और आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ का मुकाबला करने के लिए अंतररष्ट्रीय साझेदारी पर जोर दिया।
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारत उसे उच्च गुणवत्ता वाले खनिज संसाधनों का स्थिर और भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता मान सकता है... इस संबंध में दोनों देशों ने मौजूदा संसाधन साझेदारी के विविधिकरण पर सहमति जताई है।”
जयशंकर ने हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सियार्तो से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं वैश्विक मामलों पर चर्चा की।
Welcome FM Peter Szijjarto of Hungary to his first Dialogue. A good discussion this morning on our relationship as well as on global affairs. Appreciate his contribution to the #Raisina buzz. pic.twitter.com/xWKZwNfR9b
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 16, 2020
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ इस सवांद में पहली बार आने के लिए हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सियार्तो का स्वागत। आज सुबह हमारे संबंधों और वैश्चिक मामलों पर बेहतरीन चर्चा हुई। रायसीना डायलॉग में उनका योगदान सराहनीय है।’’
जयशंकर ने डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड से भी मुलाकात की और हरित रणनीतिक साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की।
Very productive talks with FM @JeppeKofod of Denmark. Explored the prospects of a Green Strategic Partnership. Agreed on the importance of multilateralism in world politics. pic.twitter.com/ydmIQTf3s4
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 16, 2020