Japan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया जापान, ट्रेन की रफ्तार पर लगी ब्रेक, सुनामी का खतरा नहीं

Japan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया जापान, ट्रेन की रफ्तार पर लगी ब्रेक, सुनामी का खतरा नहीं
Published on

Japan Earthquake: एक तरफ भारत में भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं और दूसरी तरफ जापान के इशिकावा प्रांत में आज 5.9 तीव्रता का तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा प्रान्त में 5.9 तीव्रता का भूकंप आने की सूचना दी है, अधिकारियों ने सुनामी का कोई खतरा होने की पुष्टि नहीं की है। भूकंप आज सुबह लगभग 6:31 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में होने का अनुमान है।

इशिकावा प्रान्त के वाजिमा और सुजु शहरों में जापान के भूकंपीय पैमाने पर ऊपरी 5 की तीव्रता के झटके महसूस हुए। इसके अतिरिक्त, नोटो शहर में 5 से कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए, जबकि नानाओ शहर और अनामिज़ु शहर के साथ-साथ निगाटा प्रान्त के कुछ क्षेत्रों में 4 की तीव्रता दर्ज की गई।

ट्रेन की रफ्तार पर लगी ब्रेक
भूकंप के बाद, पूर्वी जापान रेलवे ने बिजली गुल होने के कारण होकुरिकु शिंकानसेन और जोएत्सु शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। एनएचके ने बताया कि सेवा सुबह 6:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) फिर से शुरू हुई।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com