दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली ने बड़ी जीत के बाद अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति होंगे। बता दें कि अर्जेंटीना इस वक्त आर्थिक तंगी झेल रहा है, जेवियर ने इस चुनाव में देश के लोगों से आर्थिक विकास के बड़े- बड़े वादे किए है, इनमें अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक को खत्म करके नई व्यवस्था लागू करना भी शामिल है जिससे से देश की आर्थिक तंगी में सुधार हो सके।
HIGHLIGHTS POINTS:
जेवियर माइली बने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति
इस समय अर्जेंटीना आर्थिक तंगी का कर रहा है सामना
प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सर्जिया मासा को हराया
जानें कितने आंकड़ों से जीते जेवियर
राष्ट्रपति चुनाव में जेवियर को 56% वोट मिले, जबकि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सर्जिया मासा बहुत बड़े आंकड़े से हरी है। उन्हें 44% वोट मिले, जेवियर माइली के समर्थकों में खुशी की लहर आ गई है। उनकी जीत पर जमकर आतिशबाजी की जा रही है।
केंद्रीय बैंक को करेंगे खत्म
जेवियर का जन्म अर्जेंटीना में 22 अक्टूबर 1970 में हुआ, एक दक्षिणपंथी नेता हैं, वे अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को ठीक करने की बात करते है। उन्होंने केंद्रीय बैंक को समाप्त करके अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नई नीति लाने का वादा किया, इसके साथ ही वह गर्भपात की नीतियों का पुरजोर विरोध करते हैं।