आज विदेशों में भारत की चर्चा होना देश के लिए गौरव का क्षण है। और हर तरफ आज भारत ही छाया हुआ है। आपको बता दें की मॉरीशस खाद्य सुरक्षा मंत्री भारत की अध्यक्षता को लेकर कहा की, "नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का राष्ट्रपति पद निस्संदेह इतिहास में एक ऐसे राष्ट्रपति के रूप में दर्ज किया जाएगा जिसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर बढ़ते मतभेदों के समय टिकाऊ और मानव-केंद्रित विकास के अपने आह्वान को पूरा किया है।" कृषि-उद्योग मंत्री ने शनिवार को न्यूयॉर्क शहर में 'इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ: डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।इसके बाद उन्होंने "नई दिल्ली में एक यादगार और ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए" भारत सरकार को बधाई दी।नई दिल्ली घोषणा पर उन्होंने कहा, "यह एक उदाहरण है कि उत्तर और दक्षिण के देश आम भलाई के लिए मतभेदों को दूर कर सकते हैं।