इमरान को गिरफ्तार करने के लिए 1200 पुलिस

बता दें इस्लामाबाद के सिटी एसपी हुसैन ताहिर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जमान पार्क पहुंचे हैं। लोकिन वहां इमरान खान मौजूद नहीं हैं। लेकिन पुलिस यहां पर लगातार इमरान की खोज में जुटी है लेकिन इमरान का कोई पता नहीं है। इमरान को पकड़ने के लिए 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।
तोहफे को बेचने का लगा आरोप
पूरे मामले की बात करें तो इमरान पर तोश खाना मामले में पाकिस्तान पर आरोप है कि वह कोर्ट के सामने पेश नहीं रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी का वांरट जारी किया गया है। इस मामले में इमरान पर आरोप हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए जो महंगे गिफ्ट मिले थे उन्हें जमा करने की बजाय बेच दिए थे और आर्थिक लाभ लिया था। उनके गिरफ्तारी वारंट में इस बात का जिक्र भी किया गया है। उन्हें बार-बार समन जारी किया गया है लेकिन वह पेश नहीं हुए हैं। इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में है।
7 मार्च को कोर्ट में है इमरान की पेशी

इमरान को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने कहा- गिरफ्तारी करना मकसद ही नहीं था। अगर ऐसा करना होता तो कोई ताकत नहीं रोक सकती थी। इमरान हमें मिले ही नहीं। नोटिस इमरान की तरफ से पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रिसीव किया। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया था कि इमरान गिरफ्तारी से बचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।