नॉर्थ कोरिया में हुए कोरोना विस्फोट के कारण देश में संक्रमितों के आंकड़ों में उछाल आया है, देश में पिछले 4 दिनों के अंदर 8 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि की गई है। इस बीच 42 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, वहीं रविवार यानी आज 15 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,20,620 हो चुका है। बताते चलें कि नॉर्थ कोरिया में कोरोना महामारी का पहला मामला सामने आने के बाद ही देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया है, गुरुवार को वहां पहला केस सामने आया था।
कोरोना महामारी के कारण नॉर्थ कोरिया में बिगड़े हालात
देश की मीडिया केसीएनए ने कहा कि अबतक कुल 42 लोग मारे गए, 820,620 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी, जिसमें 324,550 मामले उपचाराधीन थे। इस बीच तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि कोरोना के प्रकोप ने नॉर्थ कोरिया में "बड़ी उथल-पुथल" पैदा कर दी है। केसीएनए ने बताया कि "देश के सभी प्रांतों, शहरों और काउंटी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और ऑफिस, फैक्ट्री, स्कूल, होटल आदि सभी चीजों को बंद कर दिया गया है।"
नॉर्थ कोरिया में ओमीक्रॉन वेरिएंट का प्रकोप जारी
नॉर्थ कोरिया ने गुरुवार को पुष्टि करते हुए कहा था कि राजधानी प्योंगयांग में सबसे अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन वेरिएंट का पता चला है, जिसके बाद किम ने देशव्यापी लॉकडाउन का आदेश दिया। यह कोविड मामलों की सरकार की पहली आधिकारिक स्वीकृति थी, बता दें कि महामारी की शुरुआत के बाद दो साल से लागू कोरोना पाबंदियों की विफलता को भी दिखाती है। किम ने शनिवार को नॉर्थ कोरिया को संबोधित करते हुए कहा, "डीपीआरके की स्थापना के बाद से हमारे देश में घातक बीमारी का प्रसार एक बड़ी उथल-पुथल है।"
देश में है बेहद खराब स्वास्थ्य प्रणाली
नॉर्थ कोरिया में एक चरमराती स्वास्थ्य प्रणाली है साथ ही वहां कोविड टीके, एंटीवायरल उपचार दवाएं या बड़े पैमाने पर टेस्ट कराने की भी क्षमता नहीं है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने पहले चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स योजना से कोविड के टीकों के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था, लेकिन बीजिंग और सियोल दोनों ने सहायता और टीकों के नए प्रस्ताव जारी किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि देश इस पैमाने पर टेस्ट और उपचार के लिए संघर्ष कर रहा होगा। विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि किम देश की आबादी को विनाशकारी कोविड के प्रकोप से विचलित करने के लिए अपनी परमाणु परीक्षण योजनाओं को तेज कर सकते हैं।