भारत द्वारा दिए गए जी-20 के इस योगदान की पूरी दुनिया सराहना कर रही है। बता दें की 10 सितंबर के दिन भारत ने अपने इस पद का दायित्व ब्राज़ील के हाथों में सौंप दिया। जी-20 की अध्यक्षता भारत से पहले इंडोनेशिया के पास थी फिर वो भारत को दी गयी और अब 1 दिसंबर से ये अध्यक्षता ब्राज़ील संभालने वाला है। हर साल कोई एक देश इसकी मेजबानी करता है। जी20 के समापन सत्र के वक़्त पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को हथौड़ा यानि गैवल दिया। फिर उन्होंने अपना ये दायित्व ब्राज़ील के हाथो में थमा दिया। लेकिन अब आपके मन में एक और सवाल आ रहा होगा की आखिरकार नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो कैसे जाती है? इसके साथ ही आपके मन में एक और सवाल होगा की कैसे पता चलता है की अगला नंबर किसका होने वाला है? अगर आपके मन भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आज आपके सभी सवालों का जवाब हम देंगे।