दुनियाभर में जारी है कोरोना महामारी का प्रकोप, संक्रमितों का आंकड़ा 23.53 करोड़ से अधिक

वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 23.53 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 48.0 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.31 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है।
दुनियाभर में जारी है कोरोना महामारी का प्रकोप, संक्रमितों का आंकड़ा 23.53 करोड़ से अधिक
Published on
वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 23.53 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 48.0 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.31 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
6.31 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ
मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 235,382,458, 4,808,399 और 6,316,827,977 हो गई है।
संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर 
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,834,702 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर अमेरिका है।सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,478,546), यूके (7,972,122), रूस (7,500,000), तुर्की (7,267,047), फ्रांस (7,121,507), ईरान (5,638,735), अर्जेंटीना (5,260,719), स्पेन (4,965,399), कोलंबिया (4,963,243), इटली (4,683,646), जर्मनी (4,265,001), इंडोनेशिया (4,220,206) और मैक्सिको (3,681,960) हैं।
जिन देशों में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं, उनमें ब्राजील (598,152), भारत (448,997), मैक्सिको (278,803), रूस (207,056), पेरू (199,485), इंडोनेशिया (142,261), यूके (137,371), इटली (131,068), ईरान (121,347), कोलंबिया (126,425), फ्रांस (117,657) और अर्जेंटीना (115,283) शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com