पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों के वाहन के सड़क किनारे बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए। यह घटना प्रांत के मकाकंद संभाग में शनिवार सुबह हुई।
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने ईलाके की घेराबंदी
एक सूत्र ने कहा, ‘‘खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को हुए बारूदी सुरंग हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए।’’ घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
आपको बता दे की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवां क्षेत्र अलग देश की मांग के चलते काफी अशांत हैं। आए दिन खैबर में पाकिस्तान सुरक्षाबलों को अशांत नागरिक निशाना बनाते रहते हैं। पिछले दिनों पाक सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में लिबरेशन आर्मी ने निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया था।