BREAKING NEWS

गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का कल से दौरा करेंगे अमित शाह◾महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल: MVA के वरिष्ठ नेता पवार व राउत को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस◾PM मोदी की सलाह पर BJP ने देश के सभी जिलों में 887 कार्यालय बनाने का किया था निर्णय : जेपी नड्डा ◾ Andhra Pradesh: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा शख्स का पैर, RPF के दो जवानों ने बचाई यात्री की जान◾शरद पवार को 'औरंगजेब का पुनर्जन्म' कहे जाने पर बवाल, नीलेश राणे के खिलाफ NCP का प्रदर्शन◾सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की◾इंदिरा गांधी के 'गरीबी हटाओ' नारे पर मंडाविया बोले- "कांग्रेस ने सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए गरीबों का किया शोषण" ◾Maharashtra: हिंसा के बाद कोल्हापुर की स्थिति सामान्य, बहाल हुई इंटरनेट सेवा◾मणिपुर में इंटरनेट बैन के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार◾ओवैसी ने फडणवीस के "औरंगजेब की औलाद" वाले बयान पर किया कटाक्ष, कहा- 'गोडसे-आप्टे की औलाद कौन है?'◾ झारखंड के गोड्डा में कॉलेज प्रिंसिपल की हुई थी हत्या, 'आरोपी को किया गया गिरफ्तार' ◾Manipur Violence : मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान लगभग 35 हथियार और Arms Warehouse बरामद◾ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल बोले- BJP के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष एकजुट होना जरुरी◾बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की दी झूठी शिकायत, नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा- ''गुस्से में कही कुछ बातें''◾भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में AI की विशाल क्षमता : OpenAI के प्रमुख से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी◾केंद्र सरकार ने किसानों से किए झूठे वादे, देने होंगे जवाब: मल्लिकार्जुन खड़गे◾बिहार : कोचिंग से लौट रही छात्रा से बाइक सवारों ने छेड़खानी, विरोध करने पर हत्या◾इन तीन लोगों को घेर लेती है शनि की ढैय्या, अगर हाथ में दिख जाए कलावा◾आज तमिलनाडु, कर्नाटक समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पहुंचेगा मानसून, मछुआरों के लिए सख्त निर्देश ◾लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा कदम, 'देशभर में EVM और पेपरट्रेल मशीनों की जांच शुरू' ◾

पकड़ा गया PAK पीएम का झूठ! विदेशी फंडिंग वाले अपने बयान में बुरी तरह फंसे इमरान, अमेरिका ने कहा...

अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव के पीछे अपनी भूमिका होने से संबंधित सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। जियो न्यूज ने विदेश विभाग के हवाले से कहा,‘‘अविश्वास प्रस्ताव और प्रधानमंत्री इमरान खान को मिले धमकी भरे खत को लेकर अमेरिका पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।" इसमें आगे कहा गया, अमेरिकी सरकार पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति पर नजर रखे हुए है और वहां की संवैधानिक प्रक्रिया का सम्मान करती है। गौरतलब है कि इमरान खान ने बुधवार को एक खत के बारे में जानकारी साझा करते हुए दावा किया था कि उनके पास उनकी सरकार के खिलाफ विदेशी ताकतों की साजिश के सबूत हैं।

अमेरिका ने इमरान के आरोपों को बताया निराधार 

उन्होंने 27 मार्च को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) की एक रैली के दौरान सबसे पहले इस खत का जिक्र किया और इस दौरान कहा कि यह उनकी सरकार को गिराने की साजिश है, जिसमें विदेशी ताकतों का पैसा भी शामिल है। खान ने जिन तीन पत्रकारों के साथ इस धमकी भरे खत को साझा किया था, उनमें से एक ने कहा, 'सिर्फ इसमें लिखी गई बातों का जिक्र किया गया, इसकी कोई प्रति नहीं दी गई। उन्होंने इसे कैबिनेट की बैठक में भी दिखाया है। सेना की मौजूदगी में इसे साझा किया गया। आज विभिन्न भाषाओं में एक अधिकारी के माध्यम से इसमें लिखी गई सामग्री मीडिया के साथ साझा की गयी।

3 अप्रैल को इमरान के खिलाफ पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव 

उन्होंने आगे कहा,‘‘इमरान ने हमें जितना बताया वह यह था कि यह पत्र पाकिस्तानी अधिकारियों संग किसी अन्य देश के अधिकारियों की बातचीत है। मेरी समझ से यह देश अमेरिका है, हालांकि सरकार ने किसी देश का नाम नहीं लिया। चर्चा में कितने अधिकारी शामिल थे या यह किस जगह पर हुआ इसका भी उल्लेख नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यूरोप और अमेरिका रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख से खुश नहीं हैं।‘‘ गौरतलब है कि तीन अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाना है।