पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पड़ोसी देश में इन दिनों आटा, गेंहू, चावल जैसी चीज़ों की कीमतें आसमान छू रही है। आम जनता इस बढ़ती महंगाई के चलते बेहद परेशान है। इस बीच पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अजीबो-गरीब बयान दे दिया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता को सस्ता आटा उपलब्ध कराने के लिए अपने कपड़े तक बेचने को तैयार हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, शरीफ रविवार को ठाकरा स्टेडियम में रविवार को एक जनसभा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 24 घंटे में 10 किलो वाले आटा पैकेट का दाम 400 रुपये नहीं किया गया तो वह अपने कपड़े बेच डालेंगे और खुद ही जनता को सस्ता आटा मुहैया कराएंगे।
इमरान ने देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया
प्रधानमंत्री शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी का तोहफा दिया है। शहबाज ने पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने 50 लाख घर और 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह विफल रहे और देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया।
पीएम शहबाज ने कहा, 'मैं सभी लोगों के सामने कहता हूं कि मैं अपनी जान दे दूंगा लेकिन देश को प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर लाकर रहूंगा।' बलूचिस्तान के चुनावों पर उन्होंने कहा कि लोगों ने उन पर भरोसा जताया और उनके पक्ष में वोट करने आए।
शरीफ ने कहा, 'ऐसा बहुत कम ही होता रहा है, बलूचिस्तान के लोग मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़े और जैसा कि मुझे उम्मीद थी कि मतदाताओं का मतदान 30 से 35 प्रतिशत के बीच रहेगा जो लोकतंत्र और कानून व्यवस्था में सुधार में लोगों का विश्वास है।'