पाकिस्तान में बाढ़ और कोरोना की वजह से जो नुकसान हुआ है पाकिस्तान अभी तक उसे झेल नहीं पा रहा है और अब पाकिस्तान की जनता भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ आवाज उठा रही है और हैरान कर देने वाली बात ये है कि पाकिस्तानी जनता भी प्रधामंत्री मोदी कि तरफदारी कर रही है। देखा जाए तो पाकिस्तान वर्तमान में आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
नरेंद्र मोदी को 'एंटी-इस्लामिक' बोलने से पहले दो बार सोचें - पाकिस्तानी
यहीं आपको बात दें शहबाज शरीफ का भारत के प्रति नजरिया बदला नजर आ रहा है। शहबाज शरीफ पीएम मोदी से बातचीत की अपील की है। वह भारत के साथ अच्छे संबंधों को कायम करना चाहते हैं। अब जब शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की बात कही तो अचानक पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। दरअसल शहबाज शरीफ कई बार अपनी कट्टरता का शिकार हो चुके हैं। एक बार उन्होंने पीएम मोदी के बारे में भी भ्रमित करने वाली बातें कही थीं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है।
शहबाज के भारत में अल्पसंख्यकों के लिए 'चिंता व्यक्त करने' वाले बयान पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए एक पाकिस्तानी ट्विटर ट्वीट कर रहे है साथ ही साथ यूजर यहां तक लिख रहे है कि , 'अगली बार नरेंद्र मोदी को 'इस्लामिक विरोधी' कहने से पहले दो बार सोचें।' अब ट्विटर यूजर्स शाहबाज के बयान के जवाब में पीएम मोदी के पुराने वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर पाकिस्तान के लोग शहबाज शरीफ को जवाब दे रहे हैं। इसमें देखा जाए सकता है की पाकिस्तान के हालात इतने खराब है कि इस मुश्किल की घड़ी में पाकिस्तान की जनता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ नहीं है।