पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि अगले आम चुनाव की तारीख देश की नेशनल असेंबली तय करेगी। शहबाज ने यह बातें संसद के निचले सदन में कही। उनका यह बयान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान द्वारा सरकार को एनए भंग करने और चुनाव की घोषणा करने की चुनौती देने के बाद आया है। इमरान ने कहा है कि सरकार एनए की भंग कर चुनाव की तिथि घोषित करे, नहीं तो वह छह दिनों के बाद इस्लामाबाद वापस आ जाएंगे।
आपका काम डिटेक्शन करना नही सदन तय करेंगा कब होगे चुनाव
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने शहबाज के हवाले से कहा, 'मैं इस समूह (पीटीआई) के नेता को स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं, आपका डिक्टेशन काम नहीं करेगा। यह सदन तय करेगा कि कब चुनाव करना है।' उन्होंने कहा कि श्री इमरान चुनाव की तारीख को लेकर सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर सकते है। देश की भलाई के लिए गठबंधन सरकार कठिन परिश्रम करती रहेगी।
शहबाज ने कहा कि उनकी सरकार ने कार्यभार संभालने के समय दो लक्ष्य निर्धारित किए थे। पहला निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव तथा दूसरा डूबती अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना।