पाकिस्तान इन दिनों काफी मुशिकल दौर से गुजर रहा है। एक तरफ आर्थिक संकट की मार झेल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच कर्ज में डूबे पाकिस्तान के शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत को लेकर बयान दिया है।बता दें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने दावा किया था कि भारत उनके परमाणु संपन्न देश पर 'बुरी नजर' नहीं डाल सकता। अगर ऐसा होता है तो वो 'दुश्मन की नजर' हटाने की ताकत रखते हैं।
शहबाज शरीफ ने पीओके में कहा, 'पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है और भारत हमें बुरी नजर से नहीं देख सकता।हमारे पास इसे बाहर निकालने और पैरों तले कुचलने की ताकत है.' उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पीएम शरीफ का बयान ऐसे समय में आया है जब देश अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
दरअसल, इससे पहले 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को बंद कर दिया है और भारत ने दीवाली के लिए अपने परमाणु शस्त्रागार नहीं रखे हैं।