BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

Pakistan ने कहा- अफगानिस्तान ने सीमापार आतंकवाद से...निपटने की दोहराई प्रतिबद्धता

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान की वर्तमान सरकार ने सीमापार आतंकवाद से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

Economic crisis: Pakistan making same mistakes as Sri Lanka – ThePrint –  ANIFeed

सुश्री बलोच ने पाकिस्तान समाचार पत्र डॉन ने कहा, ‘‘अफगान अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है और उनकी ओर से कुछ महत्वपूर्ण आश्वासन भी दिये गये हैं। हमें पूरा भरोसा है कि अफगानिस्तान की सरकार ने सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान को जो आवश्वान दिये हैं उन्हें वह पूरा करेगा।’’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा को लेकर एक निश्चित प्रक्रिया है। हम लगातार अफगान अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे ताकि सुरक्षा को लेकर जो वादे उन्होंने पाकिस्तान से किये हैं उन्हें पूरा कराने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने वादा किया है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने के लिए नहीं किया जायेगा।

Pakistan in Turmoil - The Statesman

सुश्री बलोच का यह बयान उस समय सामने आया है जबकि पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार आतंकवादी हमले हुए है और बताया जा रहा है कि इन हमलों में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान-ए-पाकिस्तान का हाथ है। इस आतंकवादी संगठन को पाकिस्तानी तालिबान के रूप में भी जाना जाता है और अमेरिका, कनाडा के साथ-साथ ब्रिटेन ने भी इसे प्रतिबंधित संगठन घोषित किया हुआ है। दूसरी ओर अफगानिस्तान की तालिबानी राजनीतिक सरकार इस आतंकवादी संगठन से किसी प्रकार का रिश्ता होने के आरोप को नकारती रही है।