पाकिस्तान इस वक्त भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। ऐसे में अब पाक्सितान भी सही राह पर आना चाहता है और भारत से एक बार फिर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहता है। ऐसे में बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 'शाहबाज शरीफ' ने 'PM मोदी' से माफी मांग और पाकिस्तान की गलती कबूल की है। पाकिस्तान में हालत ये है कि वहां के लोगों को खाने के लिए आटा नहीं मिल रहा है और इस बीच पाकिस्तान के 'प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ' का एक बयान सामने आया है।
भारत सरकार के आगे झुका पाकिस्तान
सूत्रों में अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने सबक सीख लिया है और अब वह शांति से रहना चाहता है। जानकारी के मुताबिक एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कहा है कि वो हर समस्या पर चर्चा के लिए तैयार हैं। शाहबाज शरीफ भारतीय नेतृत्व और 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' से अपील करते हैं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठना चाहिए और मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।
आगे पाकिस्तान के प्रधामंत्री ने कहा कि शांति से रहना हमारे ऊपर है। उन्होने आगे कहा, "हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और हर बार इसने लोगों के लिए अधिक गरीबी, गरीबी और बेरोजगारी लायी है। हमने अपना सबक सीख लिया है और हम शांति से रहना चाहते हैं। इन सभी बातों पर गौर किया जाए तो हम पाएंगे कि पाकिस्तान अपने हालतों से लगता है इतना मजबूर हो गया है कि पाकिस्तान को अपने दुशमन को भी अब दोस्त बनाना पड़ रहा है।