Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू, थॉमस बाक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्टेडियम में मौजूद

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू, थॉमस बाक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्टेडियम में मौजूद
Published on

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: आखिरकार पेरिस ओलंपिक 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। टूर्नामेंट का आज (11 अगस्त) आखिरी दिन खेला जा रहा है। 16 दिनों तक चले इस महाकुंभ में खेल प्रेमियों को काफी उतार चढ़ाव भरे पल देखने को मिले।

कब और कहां होने वाला है पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त (भारत में 12 अगस्त) को होगा। देश में खेल प्रेमी इस भव्य समारोह को स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे (सोमवार) से देख सकते हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में होगा।

समापन समारोह में कौन होंगे भारत के ध्वजवाहक
बात करें भारतीय दल के नजरिए से पेरिस ओलंपिक के बारे में तो इस बार टूर्नामेंट मिला-जुला रहा। भारत के 117 खिलाड़ियों ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। देश को इस बार ओलंपिक में कुल 6 मेडल हाथ लगे। इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। देश के धुरंधर इस बार एक भी गोल्ड मेडल जीतने में नाकामयाब रहे। भारत मेडल्स टैली में 71वें स्थान पर रहा। टूर्नामेंट में भारत के लिए 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली महिला शूटर मनु भाकर और पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

16 दिन में 206 देशों ने 32 खेलों में लिया भाग
आज पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह जारी है। 16 दिन में 206 देशों ने 32 खेलों में 329 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश की। हालांकि, अमेरिका और चीन ने बाजी मारी। दोनों के स्वर्ण पदकों की संख्या 40-40 ही रही, लेकिन रजत और कांस्य में अमेरिका चीन से आगे निकल गया और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। चीन दूसरे नंबर पर रहा। पेरिस ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट्स चुनौती पेश करने उतरे थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com