पीएम मोदी ने जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- ‘भारत की एक्ट-ईस्ट नीति अहम

जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान के अन्य नेताओं के साथ एक पारिवारिक तस्वीर खिंचवाई।
पीएम मोदी ने जकार्ता में  20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- ‘भारत की एक्ट-ईस्ट नीति अहम
Published on
जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान के अन्य नेताओं के साथ एक पारिवारिक तस्वीर खिंचवाई। पीएम मोदी गुरुवार को जकार्ता कन्वेंशन सेंटर में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पहुंचे और केंद्र में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया, उन्होंने आसियान समूह के साथ जुड़ाव को भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का एक महत्वपूर्ण स्तंभ भी बताया।  उन्होंने कहा है कि शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना उनके लिए "सम्मान" की बात है।
पीएम मोदी ने इंडोनेशियाई को लेकर कही ये बड़ी बात
इंडोनेशिया में शिखर सम्मेलन के संबोधन में पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा, "हमारी साझेदारी चौथे दशक में पहुंच गई है, इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए सम्मान की बात है, मैं इंडोनेशियाई को बधाई देना चाहता हूं, प्रधानमंत्री की इंडोनेशिया यात्रा इस साल भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है। 
पीएम मोदी का जकार्ता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत
इंडोनेशिया जी20 'ट्रोइका' का हिस्सा है क्योंकि पिछले साल इस समूह की अध्यक्षता उसके पास थी। पीएम मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के साथ आयोजित होने वाले 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का भी हिस्सा होंगे। इससे पहले आज जकार्ता पहुंचने पर पीएम मोदी का जकार्ता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण मंत्री आई. गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती ने उनका स्वागत किया, जैसे ही प्रधानमंत्री अपने होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया जो 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते दिखे। प्रधानमंत्री यहां पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र बजाते भी दिखे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com