लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पीएम मोदी ने किया मंदिर का शिलान्यास, दुबई ओपेरा हाउस में बोले- अब बदल रहा है देश

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलिस्तीन के बाद शनिवार को अपने द्विपक्षीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी पहुंच गए हैं, यहां उन्होंने रविवार को सबसे पहले वॉर मेमोरियल वाहत अल करमा पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी दुबई के ओपेरा हाउस पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इससे पहले मोदी ने ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अबू धाबी के पहले भव्य हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये मंदिर मानवता का एक माध्यम है। पीएम मोदी ने अबू धाबी में बनने वाले भव्य मंदिर के लिए 125 करोड़ भारतीयों की ओर से वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और खाड़ी देशों का गहरा नाता है। हमारा नाता सिर्फ बायर और सेलर का नहीं रहा है, बल्कि सहयोगी का रहा है।

दुबई के ओपेर हाउस में मोदी ने कहा कि कई दशकों के बाद भारत का खाड़ी के देशों के साथ गहरा और व्यापक नाता बना है। यहां के शासकों ने भारत का सम्मान किया है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि यहां के भी आदर्शों का ध्यान रखा जाए। पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर भारतीय समुदाय के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने भारतीय समुदाय के लोगों को रहने का माहौल दिया है, जिसका मैं धन्यवाद करता हूं। मोदी ने कहा कि जब मैं पिछली बार यहां आया, तब मंदिर बनाने की बात शुरू हुई। पीएम मोदी ने ओपेरा हाउस से नोटबंदी, जीएसटी के बहाने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को सरकार का एक सही कदम बताया।

modi

उन्होंने कहा कि 70 साल पूरी व्यवस्था को बदलने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि मैं देश की सवा सौ करोड़ जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो सपने आपने देखे हैं वो एक दिन जरुर पूरे होंगे। मोदी ने कहा कि अबू धाबी में सेतु के रूप में मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह मानव पार्टनरशिप का बेहतरीन उदाहरण है। अबू धाबी का यह मंदिर बेहद भव्य होगा। इसके लिए मैं UEA के प्रिंस का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने चार साल में देश का आत्मविश्वास बढ़ा है। निराशा, आशंका और दुविया के दौरे से भी गुजरे। पहले आम आदमी पूछता था कि ये संभव होगा? आज पूछता है कि मोदी जी बताओ कब होगा? आज देश में कुछ भी संभव लगता है। मोदी ने कहा कि भारत विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है।

मोदी ने कहा कि साल 2014 में वैश्विक स्तर पर ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ के अनुसार हम काफी पीछे थे, पर बीते चार सालों में भारत ने लंबी छलांग लगाई पर अब भारत को ग्लोबल बेंचमार्क पर लाना है। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान ओपेरा हाउस में तालियां गड़गड़ाती रहीं और मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपके प्रेम और स्नेह के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं। इस दौरान मोदी ने कहा कि देश बदल रहा है। मोदी के भाषण खत्म होने के बाद भारत माता की जय के नारे भी लगे।

बता दें कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी चरण में 11-12 फरवरी को ओमान का दौरा करेंगे। वह बतौर प्रधानमंत्री पहली बार इस देश का दौरा करेंगे और ओमान के सुल्तान तथा अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। आर्थिक और कारोबारी संबंध मजबूत करने के लिए वह ओमान के प्रमुख कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे। 11 फरवरी की शाम वह ओमान के सुल्तान से मिलेंगे।

वह मंत्रिपरिषद के उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन मजमूद अल सैद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सैद से भी अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात करेंगे। ओमान में भी वह प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। ओमान में मोदी शिव मंदिर भी जाएंगे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।