BREAKING NEWS

बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾भाजपा चुनावों में जीतती जाएगी, विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे: संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी◾उमेश पाल अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत तीन दोषी करार◾UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज◾राजस्थान में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर BJP नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग◾काले कपड़े पहनकर आए सदन में कांग्रेस नेता, लोकसभा में जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित◾अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- हाथरस रेप पीड़िता के परिवार को नौकरी के नाम पर ठगना 'मानसिक दुष्कर्म' से कम नहीं◾अयोग्यता विवाद पर भाजपा को करारा जवाब देने के लिए राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक का करेंगे दौरा ◾मुसलमानों द्वारा रामकथा सुनाने के आमंत्रण पर बोलें धीरेंद्र शास्त्री, 5 साल जिंदा रहा तो सब कहेंगे हरि-हरि◾ जामिया हिंसा मामला: 11 लोगों को बरी करने के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर HC कोर्ट में आज सुनवाई◾

बेनजीर हत्या मामले में फैसले से संतुष्ट नहीं पीपीपी: जरदारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आतंकवाद-निरोधक अदालत(एटीसी) के फैसले से संतुष्ट नहीं है। श्रीमती भुट्टो के पति श्री जरदारी ने कल नवाबशाह में ईद की नमाज के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि फैसला सुनाये जाने के दौरान न्यायाधीश आतंकित नजर आ रहे थे।

पाकिस्तान के समाचारपत्र 'डॉन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री जरदारी ने कहा है कि पार्टी के वकीलों से सलाह-मशविरा करने के बाद एटीसी के फैसले को ऊंची अदालत में चुनौती दी जायेगी और इस पर पुन: गौर करने की अपील की जायेगी। इससे पहले पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि एटीसी का फैसला निराशाजनक और अस्वीकार्य है और पार्टी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी।

श्रीमती भुट्टो की पुत्री असीफा भुट्टो ने कहा, \"हम न्याय की प्रतीक्षा करेंगे।\" एक अन्य ट््वीट में उन्होंने कहा कि जब तक परवेज मुशर्रफ को उनके अपराधों के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जायेगा, न्याय नहीं होगा।\" उन्होंने अपनी बहन बख्तावर की भावनाओं को साझा करते हुये फैसले पर यह कहते हुए असंतोष जताया कि एटीसी ने पुलिसकर्मियों को सजा दी, लेकिन वास्तविक आतंकवादियों को बरी कर दिया जोकि बहुत शर्म की बात है।

एटीसी ने गत गुरुवार को अपने फैसले में दो पुलिस अधिकारियों को 17 साल की सजा दी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पांच संदिग्धों को दोषमुक्त कर दिया। इसके साथ ही अदालत ने मामले में परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि बेनजीर भुट्टो की 27 दिसम्बर 2007 को रावलपिंडी में लियाकत बाग के बाहर एक रैली के दौरान बम हमले में मौत हो गयी थी। उस दौरान जनरल मुशर्रफ राष्ट्रपति थे।