रिकॉर्डधारी बांग्लादेश की PM Sheikh Hasina ने बनाई TIME मैगजीन के कवर पर जगह

रिकॉर्डधारी बांग्लादेश की PM Sheikh Hasina ने बनाई TIME मैगजीन के कवर पर जगह
Published on
<strong>बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका की सबसे मशहूर मैगजीन TIME के कवर पेज पर जगह बनाई है।</strong>
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका की सबसे मशहूर मैगजीन TIME के कवर पेज पर जगह बनाई है।
<strong>पीएम शेख हसीना ने TIME मैगजीन को इंटरव्यू दिया है।</strong>
पीएम शेख हसीना ने TIME मैगजीन को इंटरव्यू दिया है।
<strong>उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए उनकी सरकार को हटाना मुश्किल है।</strong>
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए उनकी सरकार को हटाना मुश्किल है।
 <strong>बता दें, 76 साल की हसीना ने 1996 से 2001 और इसके बाद 2009 से पीएम पद पर रहते हुए राजनीति में रिकॉर्ड बनाया है।</strong>
बता दें, 76 साल की हसीना ने 1996 से 2001 और इसके बाद 2009 से पीएम पद पर रहते हुए राजनीति में रिकॉर्ड बनाया है।
 <strong>इसके साथ ही पीएम शेख हसीना दुनिया में किसी भी देश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता की कुर्सी पर बैठने वाली पहली बनी है।</strong>
इसके साथ ही पीएम शेख हसीना दुनिया में किसी भी देश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता की कुर्सी पर बैठने वाली पहली बनी है।
<strong>कवर स्टोरी में दावा किया गया है कि इतने सालों में 19 बार पीएम हसीना की हत्या करने की कोशिशें की गई है।</strong>
कवर स्टोरी में दावा किया गया है कि इतने सालों में 19 बार पीएम हसीना की हत्या करने की कोशिशें की गई है।
<strong>वहीं, बांग्लादेश में इस्लामवादियों और एक वक्त सत्ता में हस्तक्षेप करने वाली सेना के पर कतरने का श्रेय हसीना को ही जाता है।</strong>
वहीं, बांग्लादेश में इस्लामवादियों और एक वक्त सत्ता में हस्तक्षेप करने वाली सेना के पर कतरने का श्रेय हसीना को ही जाता है।
<strong>मालूम हो, जनवरी 2024 में बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले है</strong>
मालूम हो, जनवरी 2024 में बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले है

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com