खालिस्तान समर्थक की एक्टिविटी पर बोले ऋषि सुनक, ‘किसी भी तरह का कट्टरवाद बर्दाश्त नहीं’

खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों पर भारत में बढ़ती चिंताओं के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने एक बड़ा बयान दिया।बता दें उन्होंने बुधवार को कहा कि खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।
खालिस्तान समर्थक की एक्टिविटी पर बोले ऋषि सुनक, ‘किसी भी तरह का कट्टरवाद बर्दाश्त नहीं’
Published on
खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों पर भारत में बढ़ती चिंताओं के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने एक बड़ा बयान दिया।बता दें उन्होंने बुधवार को कहा कि खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सुनक ने कहा कि ब्रिटेन में कट्टरवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि 2023 भारत के लिए बड़ा साल है। भारत को इस तरह का वैश्विक नेतृत्व दिखाते हुए देखना अद्भुत है। 
मेरा भारत और भारत के लोगों से हमेशा जुड़ाव रहेगा- सुनक
आपको बता दें ऋषि सुनक ने कहा कि पीएम मोदी से मेरी मुलाकात में वैश्विक चुनौतियों के बारे में और इनसे निपटने में ब्रिटेन और भारत की बड़ी भूमिका के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा।मेरे प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त और विनम्र थी। ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है. मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा भारत और भारत के लोगों से हमेशा जुड़ाव रहेगा। 
जी20 की अध्यक्षता के माध्यम से भारत के साथ मिलकर काम करेंगे
इसके साथ ही जी20 समिट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के पैमाने, विविधता और असाधारण सफलताओं का मतलब है कि ये जी20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है। यूके निश्चित रूप से एक सफल जी20 शिखर सम्मेलन को प्राप्त करने में भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए यहां है। ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि दुनिया के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए हम जी20 की अध्यक्षता के माध्यम से भारत के साथ मिलकर काम करेंगे। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com