खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों पर भारत में बढ़ती चिंताओं के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने एक बड़ा बयान दिया।बता दें उन्होंने बुधवार को कहा कि खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सुनक ने कहा कि ब्रिटेन में कट्टरवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि 2023 भारत के लिए बड़ा साल है। भारत को इस तरह का वैश्विक नेतृत्व दिखाते हुए देखना अद्भुत है।