Australia to Ban Social Media : ऑस्ट्रेलिया में अब 16 साल से कम उम्र के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार (7 नवंबर) को कहा कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा। सोशल मिडिया से संबंधित कंपनियों को नए नियम लागू करने होंगे नियम न मानने कंपनियों पर कारवाही की जाएगी। इस साल ऑस्ट्रेलियाई संसद में इससे संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा।
पीएम ने इस महीने के अंत में संसद में कानून पेश करने का वादा किया
पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वह पहुंच को रोकने के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं इसकी जिम्मेदारी माता-पिता या फिर युवा लोगों पर नहीं होगी. पीएम अल्बनीज ने कहा, सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है. मैं इस पर टाइम की मांग पर कर रहा हूं.' पीएम ने इस महीने के अंत में संसद में कानून पेश करने का वादा किया है, बता दें कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बुरा असर पड़ रहा है. कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है।
यूजर्स के लिए कोई कार्रवाई का प्रावधान नहीं
पीएम अल्बनीज ने कहा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वे इस पहुंच को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. ये जिम्मेदारी युवाओं या माता-पिता की नहीं होगी. यूजर्स के लिए कोई कार्रवाई का प्रावधान नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।