BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- देश में बाघों के बचाने की शुरुआत इंदिरा गांधी ने 50 साल पहले की थी◾Madhya Pradesh: PM मोदी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भोपाल, वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर करेंगे रवाना◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 2,994 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 ◾ रविशंकर प्रसाद ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- ये पहले झूठा आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं◾भारत ने 2022-23 में 15,920 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात किया : राजनाथ◾हिमंत सरमा ने दी CM केजरीवाल को खुली चेतावनी, कहा- 'मेरे खिलाफ एक शब्द बोला तो मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा'◾नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिलेगी राहत, 10 महीने में जेल से बाहर आने की एक नहीं दो वजह◾अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾

जापान के साथ हुए सैन्य समझौता को रद्द नहीं करेगा दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया ने जापान के साथ महत्त्वपूर्ण सैन्य खुफिया जानकारी साझा करने से जुड़े समझौते को रद्द करने के अपने फैसले को आखिरी क्षणों में शुक्रवार को वापस ले लिया। उसके इस कदम से अमेरिका को भी राहत मिली है। यह समझौता शुक्रवार मध्य रात्रि समाप्त होने वाला था। 

‘‘जीएसओएमआईए’’ समझौता 2016 में हुआ था, जिसके तहत दोनों देश (दक्षिण कोरिया और जापान) अपनी सैन्य खुफिया जानकारियों को साझा करने पर सहमत हुये थे। 

दक्षिण कोरिया और जापान के बीच संबंधों में आयी तेज गिरावट के कारण अमेरिका के लिए चिंता पैदा हो गई थी क्योंकि वह (अमेरिका) परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया के खतरे को रोकने की कोशिश में लगा हुआ है। दक्षिण कोरिया और जापान, दोनों अमेरिका के प्रमुख सहयोगी देश हैं, इसलिए यह समझौता अमेरिका के लिए भी महत्त्वपूर्ण है। 

सियोल ने इस समझौते के रद्द होने को सशर्त निलंबित करने की घोषणा की, जिसमें महज छह घंटे शेष रह गये थे। सियोल स्थित राष्ट्रपति कार्यालय ‘ब्लू हाउस’ में पदस्थ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी किम यू-गेउन ने इस फैसले की पुष्टि की। इस समझौते को जीएसओएमआईए के रूप में जाना जाता है, जो अब शुक्रवार आधी रात को खत्म नहीं होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘जापान सरकार ने अपनी सहमति व्यक्त की है।’’ 

हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यह समझौता अब भी ‘‘किसी भी समय रद्द किया जा सकता है।’’ जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने जोर देकर कहा कि यह समझौता ‘‘महत्वपूर्ण’’ है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सुरक्षा हालात की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका मानना है कि दक्षिण कोरिया ने यह निर्णय रणनीतिक दृष्टिकोण से किया है। 

उन्होंने कहा कि नागोया में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष कांग क्यूंग-वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करने के लिये अधिकारी फिलहाल काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि व्यापारिक और ऐतिहासिक विवादों को लेकर दक्षिण कोरिया ने अगस्त में समझौते को समाप्त करने की घोषणा की थी।