BREAKING NEWS

राजधानी में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बढ़ रहा है पॉजिटिविटी रेट, डॉक्टर ने दिए ये संकेत◾तुच्छ लोगों की ओछी राजनीति : निष्कासन नोटिस पर कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी से कहा◾महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, मुंब्रा में मनसे के कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक◾BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे राहुल गांधी ◾राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करने से दूर हो जाते हैं सारे तंत्र-मंत्र, ऐसे करें पूजा◾फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता अमेठी से गिरफ्तार◾आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾

मदद की गुहार फिर भी ज़हर भरे शब्दों की फुसकार, जम्मू-कश्मीर पर जबरन कब्जा करने का भारत पर लगाया आरोप

पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश से पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया है। 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसके पास इस विनाशकारी आपदा से निपटने के लिए न तो पैसा है और न ही राशन। 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि वे भारत से भोजन आयात करने पर विचार कर सकते हैं। दूसरी तरफ पाक पीएम शाहबाज शरीफ का अहंकार अभी कम नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर का रोष बढ़ाते हुए शरीफ ने एक बार फिर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया और कहा कि भारत में नरसंहार हो रहा है। अनुच्छेद 370 को हटाकर भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है।

पाक पीएम के बयान से बिगड़ा खेल  

विनाशकारी बाढ़ में मदद के लिए दुनिया की ओर देखते हुए पाकिस्तान को तब राहत मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पड़ोसी देश में प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया और कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ। पीएम मोदी के इस बयान से दोनों देशों के बीच संभावित सहयोग की उम्मीद जगी है। मीडिया रिपोर्ट्स यह भी हैं कि भारत सरकार भी पाकिस्तान को मदद देने के लिए उच्च स्तर पर बैठक कर रही है, लेकिन पाक पीएम शाहबाज शरीफ के बयान से ये उम्मीदें हिल गई हैं। 

बाढ़ से परेशान पाकिस्तानी 

ऐसे समय में जब पाकिस्तान भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। पाकिस्तान के लोग अपनी जान के लिए हर पल जंग लड़ रहे हैं। 33 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं। इसका एक तिहाई हिस्सा डूब चुका है। लाखों घर बह गए। काल की घास में एक हजार से अधिक लोग समा गए। शाहबाज शरीफ ने इस मुश्किल घड़ी में भी कश्मीर राग का जाप करना बंद नहीं किया है। 

कश्मीर पर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप 

खाद्य आयात और भारत के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने के सवालों पर, उन्होंने कहा, "भारत के साथ व्यापार करने में कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन नरसंहार चल रहा है और कश्मीरियों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। भारत के 2019 के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले का जिक्र करते हुए। शरीफ ने कहा, जम्मू-कश्मीर और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करते हुए, शरीफ ने कहा, "कश्मीर को धारा 370 को निरस्त करके जबरन कब्जा कर लिया गया है।"

पीएम मोदी के साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार शाहबाज 

शाहबाज आगे कहते हैं, "हालांकि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार हूं। हम युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमें अपने देशों में गरीबी कम करने के लिए अपने अल्प संसाधनों को समर्पित करना होगा, लेकिन हम इन मुद्दों को हल किए बिना शांति से नहीं रह सकते।"

दरअसल, इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने मीडिया से कहा था कि उनका देश भारत से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के आयात पर विचार कर सकता है ताकि लोगों को अचानक आई बाढ़ में फसलों के व्यापक विनाश से निपटने में मदद मिल सके। मिल सके।