ईरान महिलाओं के मामले में काफी सख्त देश माना जाता है और ईरान में कई सख्त कानून महिलाओं के लेकर लागु भी है। ऐसे ही आपको बता दें ईरान के कट्टर इस्लामी मौलवियों ने महिलाओं के विज्ञापन करने पर रोक लगा दी है। यह घोषणा उस विज्ञापन को लेकर छिड़ी बहस के बीच हुई है, जिसमें ढीला-ढाला हिजाब पहनी हुई महिला को आइसक्रीम खाते हुए दिखाया गया था।
मौलवियों ने महिलाओं के विज्ञापन करने पर रोक लगाई
आइसक्रीम वाले विज्ञापन से ईरानी मौलवी भड़क गए थे। उन्होंने अधिकारियों से स्थानीय आइसक्रीम निर्माता डोमिनोज पर केस चलाने की अपील की है। इस विज्ञापन को 'सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ' और 'महिलाओं के मूल्यों' का अपमान करने वाला बताया गया है।अब ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्रालय ने इस मामले पर देश के आर्ट और सिनेमा स्कूलों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि 'हिजाब और शुद्धता नियमों' के अनुसार महिलाओं को अब विज्ञापनों में शामिल होने की इजाजत नहीं है।