इजराइल की सुरंग तबाह करने वाली ये स्पेशल फोर्स हमास को लेकर कर रही ये तैयारी

इजराइल की सुरंग तबाह करने वाली ये स्पेशल फोर्स हमास को लेकर कर रही ये तैयारी
Published on

इजरायल और हमास के बीच पिछले दस दिनों से जंग जारी है लागातर हमास इजारइल हमला कर रहा है और हमले का बदला लेने के लिए इजराईल हमास के आतंकियों को खत्म करने की जिद्द पर अड़ गया है। इजराइल और हमास के हमले में अब तक 3800 से ज्यादा लोग आपनी जान गंवा चुके है। हमले की वजह से गाजा पट्टी करीब-करीब तबाह हो चुका है। आलम यह है कि गाजा पट्टी में रहने वालों को ये भी नहीं पता कि अगले पल वह जिंदा रहेंगे भी या नहीं। गाजा में लोगों का बूरा हाल है
हमास की सुरंगों को तबाह करने की तैयारी में इजराइल
इस बीच इजराइल हमास की सुरंगों को तबाह करने की तैयारी कर रहा है सुरंह को तबाह करने के लिए इजराइल ने सुरंग को तबाह करने वाली स्पेशल फोर्स उतार दी है । जो सुरंग को तबाह करने में एक्सपर्ट है। जिन सुरंगो को इजराइल तबाह करने वाला है हमास की वो सुरंगे गाजा की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में फैली हैं जहां इजरायली हमलों की संभावना कम ही रहती है, जिस वजह से सुरंगों का पता लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन स्पेशल फोर्स हर तरह की सुरंगो को तबाह करने में एक्सपर्ट है।
यहालोम सुरंग को तबाह करने में एक्सपर्ट है
इजरायल की सेना ताकत और तकनीक का गठजोड़ है। इजरायली सेना की स्पेशल फोर्स यूनिट जिसे 'यहालोम' कहा जाता है हमास की इन सुरंगों को खत्म करने के लिए ये फोर्स बनाई गई है। यह स्पेशल फोर्स सुरंगों का पता लगाने और उन्हें क्लियर करके नश्ट करने की हिम्मत रखता है।
इजराइल की बेहद खास फोर्स है यहालोम
जिस फोर्स की मैं बात कर रहा हूं वो इजराइल की बेहद खास फोर्स है । इजरायली सेना की यूनिट यहालोम किसी आम यूनिट की तरह नहीं है. इस फोर्स को खास तरह से ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे यह ऐसी जगहों पर लड़ाई झेल सके, जो सामान्य… से बिल्कुल अलग है जैसे अंडरग्राउंड और छिपी हुई सुरंगें, जिनका इस्तेमाल हमास अपने बचाव के लिए करता आ रहा है। वहीं इजरायली सेना की इस स्पेशल फोर्स यूनिट को खतरनाक गोला-बारूद और हथियारों से निपटने में महारत हासिल है। इजरायली सेना की यहालोम यूनिट ने हमास के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज में काफी अहम भूमिका निभाई थी. इसमें हमास की सुरंगों को तबाह करते हुए हुए इजरायल की सेना की रक्षा करना भी शामिल है।
कई इमारत को धवस्त कर सकती है सेना
इजरायली सेना की इस खतरनाक यूनिट की भूमिका में विशेष तोड़फोड़ मिशन, इमारतों को ध्वस्त करना और विस्फोट करना, दुश्मन के बुनियादी ढांचे में तोड़फोड़ करना विस्फोटकों को संभालना, विस्फोटक उपकरणों और बमों को तैयार करना, दुश्मन के विस्फोटक उपकरणों को निष्क्रिय करना, जटिल बारूदी सुरंगों को साफ करना आतंकी सुरंगों का पता लगाना और उन्हें नष्ट करना शामिल है. कभी-कभी, यह यूनिट रोबोट और कई रिमोट नियंत्रित उपकरणों का उपयोग करती है
हमास की अंडरग्राउंड सुरंग को तबाह किया जाएगा
आपको बता दें फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास का दावा है कि अंडरग्राउंड सुरंगों उसका नेटवर्क 500 किलोमीटर तक फैला हुआ है जिसके एक्सेस पॉइंट कुछ इमारतों तो कई स्कूलों और मस्जिदों में भी हैं इजराइल इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इस फोर्स की मदद ले रहा है।o

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com