इराक में दर्दनाक हादसा, एक Marriage Hall में आग लगने से 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, 150 लोग घायल

इराक में दर्दनाक हादसा, एक Marriage Hall में आग लगने से 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, 150 लोग घायल
Published on

इराक के उत्तरी प्रांत नेवेह के अल-हमदानिया शहर में एक भयानक हादसा हो गया है। जहां एक शादी में आग लगने की वजह से 100 से अधिक लोग की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए।इराकी समाचार एजेंसी के अनुसार आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं।

लेकिन अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है की आग किस वजह से लगी थी। वही शुरू में कहा जा रहा था शादी में पटाखे जलाने के कारण आग लगी है। इराकी समाचार एजेंसी द्वारा पोस्ट की गई एक फोटो में साफ देखा जा सकता है कि फायरफाइटर आग को बुझाने का काम कर रहे हैं। इस के अलवा सोशल मीडिया पर स्थानीय पत्रकारों की तस्वीरों में इवेंट हॉल के जले हुए अवशेष भी सामने आ रहे है।

घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए

इराकी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय घटना पर कहा है कि इमारत में मौजूद ज्वलनशील सामानों की मदद से आग और भड़की। इराक नागरिक सुरक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री में आग लगने की वजह से हॉल के कुछ हिस्से बहुत तेजी से आग की चपेट में आ गए।घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक आग लगभग 10:45 बजे लगी। उस वक्त मैरिज हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे। आधिकारिक बयानों के अनुसार इराकी अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com