लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

महात्मा गांधी की जयंती पर अमेरिका के काई हिस्सों में दी गई श्रद्धांजलि, शांति दूत की सीख को किया गया याद

अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी का अहिंसा, सम्मान और सहिष्णुता का संदेश आज जितना मायने रखता है उतना शायद पहले कभी नहीं रहा होगा।

अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी का अहिंसा, सम्मान और सहिष्णुता का संदेश आज जितना मायने रखता है उतना शायद पहले कभी नहीं रहा होगा। वैश्विक शांति के दूत महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती के मौके पर अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धांजलि दी गयी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘हमने भारत और दुनियाभर में अपने मित्रों के साथ मिलकर महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनायी।’’ उन्होंने एक सप्ताह पहले व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा की गई टिप्पणियों को याद किया।
ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘हम सभी को यह याद दिलाने की जरूरत है कि अहिंसा, सम्मान और सहिष्णुता का उनका संदेश जितना आज मायने रखता है उतना शायद पहले कभी नहीं रहा।’’ अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिकी राजधानी में गांधी के स्मारक पर बापू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गांधी जी का जीवन और विरासत भारत, अमेरिका और दुनियाभर में पीढ़ियों को प्रभावित और प्रेरित करती रहेगी।’’
1633235782 b1
इस हफ्ते की शुरुआत में प्रतिष्ठित हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी थी और दूतावास में एक चर्चा में भाग लिया था। हावर्ड विश्वविद्यालय के बंच इंटरनेशनल सेंटर ने कहा, ‘‘उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई जिन्होंने हमें सिखाया कि विनम्र तरीके से भी आप दुनिया को हिला सकते हैं।’’ भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कहा, ‘‘हम बड़े और छोटे तरीके ढूंढकर गांधी की बहुलवाद और शांति की सीख को आत्मसात कर उन्हें सम्मान दे सकते हैं।’’ महात्मा गांधी ने कभी अमेरिका की यात्रा नहीं की लेकिन संभवत: यह एकमात्र देश है जहां भारत के राष्ट्रपिता की सबसे अधिक प्रतिमाएं हैं। 
1633236067 t1
शांति के दूत रहे गांधी की शिक्षाओं और सिद्धांतों का अमेरिका के नागरिक अधिकार आंदोलन पर गहरा असर पड़ा जिसका नेतृत्व मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने किया था। अमेरिका के नेशनल मॉल एंड मेमोरियल सर्विस ने कहा, ‘‘दो अक्टूबर, 1869 में जन्मे मोहनदास गांधी ने अपना अधिकांश जीवन लोगों के सम्मान और समानता के लिए काम करने में समर्पित कर दिया। शांतिपूर्ण विरोध के उनके सिद्धांत का डॉ. किंग और नेल्सन मंडेला पर महत्वपूर्ण असर पड़ा, गांधी को भारतीय दूतावास के समीप वाशिंगटन डीसी पर एक प्रतिमा बनाकर सम्मानित किया गया है।’’
यूएस कैपिटल हिस्ट्रोरिक सोसायटी ने कहा कि 1869 में आज के दिन मानवाधिकार के पैरोकार गांधी का जन्म हुआ। अमेरिका के विभिन्न शहरों में महात्मा गांधी के सैकड़ों अनुयायियों ने प्रार्थना सभा की और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास पर महावाणिज्य दूत रणधीर ने यूनियन स्क्वायर पार्क पर गांधी जयंती का जश्न मनाया। महावाणिज्य दूत, भारतीय समुदाय के लोगों और अमेरिकी मित्रों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दी और शांति तथा अहिंसा के उनके संदेश को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।