जब से भारत में G-20 की अध्यक्षता संभाली है तब से देश विदेश में भारत की खूब चर्चा हो रही है। भारत आज सिर्फ एक देश ही नहीं बल्कि विश्व गुरु के नाम से भी जाना जा रहा है। भारत अपनी वह हर ऊंचाइयों को छू रहा है जिसका सपना वह कई सालों पहले देखा करता था। जिसमें बड़ा योगदान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है जिन्होंने देश को इस कदर संभाला है कि आज विदेश के बड़े-बड़े नेता भारत में आने के लिए तरसते हैं। लेकिन उन सभी नेताओं की ख्वाहिश तब पूरी हुई, जब जी-20 शिखर सम्मेलन राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया गया और तब सभी राष्ट्रपतियों ने और अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर इस समारोह में हिस्सा लिया और कई अनेक विचारों पर चर्चा भी किया। 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच यह दो खास दिन ऐसे थे जिस दिन भारत का नाम पूरे विदेश में रोशन हो रहा था। इस बीच तुर्कीए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एद्रोगन का एक बड़ा बयान सामने आया है जहां उन्होंने यूएनएससी यानी कि संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।