BREAKING NEWS

जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी बोले - ट्रंप के ट्विटर हैंडल पर लगा प्रतिबंध ‘जायज’ लेकिन ‘खतरनाक’

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हैंडल स्थाई तौर पर बंद करने के कंपनी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह ‘‘खतरनाक परंपरा है’’ और दिखाता है कि कंपनी अपने मंच पर ‘‘स्वस्थ और साफ संवाद को बढ़ावा देने में‘‘ असफल रही है। 

कंपनी के फैसले के बाद बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए सीईओ डोर्सी ने यह प्रतिक्रिया दी। ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘हिंसा और भड़कने के खतरे के मद्देनजर’’ ट्रंप को ट्विटर से स्थाई रूप से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी संसद भवन पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में चार असैन्य नागरिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। 

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 20 जनवरी को जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा ट्विटर पर किए जाने के बाद कैलिफोर्निया की मीडिया कंपनी ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उनके हैंडल को स्थाई रूप से बंद कर दिया है। 

डोर्सी ने कहा, ‘‘रियलडोनाल्डट्रंप हैंडल पर ट्विटर पर प्रतिबंध लगाते हुए या जिस वजह से ऐसा करना पड़ रहा है, उसपर मुझे कोई बहुत अच्छा नहीं लगा रहा है या कोई गर्व महसूस नहीं हो रहा है। स्पष्ट चेतावनी के बाद हमने यह कार्रवाई की। हमने यह फैसला ट्विटर पर या उससे इतर शारीरिक सुरक्षा को खतरे से जुड़ी सूचनाओं के आधार पर किया। क्या यह सही था?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ट्विटर के लिए यह सही फैसला था। हमें अभूतपूर्व स्थिति का सामना करना पड़ा और हमने अपना पूरा ध्यान लोगों की सुरक्षा पर लगाया। ऑनलाइन टिप्पणी/बयान के कारण सामान्य जीवन में नुकसान पहुंचने की घटना हो सकती है, यह साबित हो चुका है और उससे भी ऊपर हमारी नीति सबसे महत्वपूर्ण है।’’ 

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव किया पारित