ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। पूर्वागत दिनों से लिज ट्रस के इस्तीफे को खबरे सामने आ रही थी। ब्रिटेन में आर्थिक नीति को लेकर विवाद गहराया हुआ हैं। जिसको लेकर कई नेता पीएम के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जता चुके थे। कल ही ब्रिटेन के रक्षा व विदेश मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लिज ट्रस का पार्टी में भारी विरोध हो रहा था। इस्तीफे को लेकर लिज ट्रस ने कहा कि वह जिन जिम्मेदारी को लेकर आयी थी , उसे पूरा नहीं कर पायी। जिसके उपरोक्त पर उन्होनें अपना इस्तीफा दे दिया हैंं।
44 दिन ही अपने पद को संभाल पाई लिज ट्रस
लिज ट्रस हाल ही में भारतीय - ब्रिटेन नागरिक ऋषि सुनक को हराकर पीएम पद को संभाला था। लेकिन आर्थिक कटौती पर वह देश की जिम्मेदारी को निभा नहीं पाई। दरअसल आर्थिक हालात को लेकर ब्रिटेन में संकट गहराया हुआ हैं।
कार्यवाहक के रूप में पीएम पद पर बनी रहेंगी लिज ट्रस
एक समाचार एजेंसी ने बताया कि पीएम ने इस्तीफा देते वक्त देते कहा कि वह आर्थिक कार्यक्रम को स्वीकार्यता नहीं मिली जिससे मार्केट में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। आर्थिक संकट के कारण ट्रस की पार्टी भी विभाजित हो गयी है। इस्तीफा देने के बाद पीएम ने कहा कि वह नया पीएम चुने जाने तक अपने पद पर बनी रहेग।