US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति?
US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है । अब तक 38 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं । इनमें 24 में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप और 14 राज्यों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को जीत मिली है । अभी तक के नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर नज़र नहीं आ रहा है । जबतक 7 स्विंग स्टेट के नतीजे नहीं आ जाते तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती । स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहाँ दोनों पार्टियों के बीच वोट का अंतर काफ़ी कम रहता है और ये किसी भी तरफ़ जा सकता है। इन राज्यों में कुल 93 सीटें हैं, जिसमें से नार्थ कैरोलिना में ट्रंप जीत चुके है । न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक़ बचे हुए 7 राज्यों में से 4 पर ट्रंप लीड कर रहे हैं ।
50 राज्यों के नतीजे
अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानि सीटों के लिए वोटिंग मंगलवार शाम भारतीय समय के मुताबिक़ क़रीब 4 बजे शुरू हुई, जोकि आज सुबह 9:30 तक चली। प्रेसिडेंट इलेक्शन के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस आफ़ रिप्रेजेंटेटिव के भी चुनाव हुए । इनमें भी ट्रंप की पार्टी को बढ़त मिली है। इस चुनाव में अगर ट्रंप जीतते हैं तो चार साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे, वहीं अगर हैरिस जीतती है तो वो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी ।
अमेरिका में मतगणना
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़, प्री वोटिंग में लगभग 8 करोड़ से ज़्यादा अमेरिकी लोगों ने वोट दिया । 5 नवंबर की वोटिंग के आधिकारिक आँकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं ।फ़्लोरिडा में वोटिंग के बाद ट्रंप ने कहा कि , मुझे पूरा भरोसा है की हम चुनाव जीतेंगे। तो वही एलन मस्क ने कहा कि, अगर ट्रंप चुनाव हारते हैं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा और अमेरिका में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।