नए वर्ष के आते ही अमेरिका में हिंसक ने भी दस्तक दे ही है। जिसके चलते शुरूआती तीन दिनों के अंदर भयावह गोलीबारी में तकरीबन 130 से अधिक लोगों अपनी जान को गंवा चुके है। इस गोलीबारी ने फिर एक बार यह प्रतीत कर दिया है कि अमेरिका में कभी भी गोलीबारी जैसी भयंकर घटना थमने का नाम नहीं ले पाएगी। इसमें तकरबीन 300 से अधिक लोग घायल भी हो चुके है।
शुरूआती दिनों में गोलीबारी की 6 घटनाएं सामने आई
गैर सरकारी संगठन ‘गन वायलेंस आर्काइव’ की ओर से मंगलवार को जारी डेटा में यह बात सामने आयी है। आंकड़ के मुताबिक, साल की शुरुआत से अब तक अमेरिका में 131 लोग गलती से या जानबूझकर मारे गए हैं और 313 घायल हुए हैं। आंकड़ से पता चलता है कि गोलीबारी में दो बच्चे और 11 किशोर मारे गए हैं और 34 किशोर तथा तीन बच्चे घायल हुए हैं। इसके अलावा, 2023 की शुरुआत के बाद से सामूहिक गोलीबारी की छह घटनाएं हुई हैं, जिनमें चार से अधिक लोग घायल हुए हैं।