डोनाल्ड ट्रंप के मौत के दावे को किसने बताया झूठ ? जाने क्या है सच और क्या फरेब !

डोनाल्ड ट्रंप के मौत के दावे को किसने बताया झूठ ? जाने क्या है सच और क्या फरेब !
Published on

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजकल काफी चर्चा में बने हुए हैं उनके इस चर्चा में बने रहने का कारण भी काफी दिलचस्प है जी हां कुछ वक्त पहले ही उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के द्वारा 20 सितंबर के दिन एक पोस्ट किया गया। जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौत की झूठी खबरों से संबंधित ट्वीट भी शामिल थे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उससे कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए जा रहे थे। बता दे कि जूनियर के एक्स अकाउंट्स से किए गए ट्वीट के मदद से राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा जा रहा था। और यह सारी बातें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 20 सितंबर के दिन पोस्ट की जा रही थी। जिसे करीबन 1 लाख 40 हजार बार देखा जा चुका था। इसके बाद से ही अमेरिकी सियासी गलियारों में काफी खलबली सी मच गई। की आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस प्रकार के पोस्ट क्यों कर रहे हैं? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा जो आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां देगा।

क्या लिखा था पोस्ट में?

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट से किए गए पोस्ट तो में से एक ट्वीट यह भी था कि उन्होंने यह घोषणा की थी की मुझे काफी दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप का निधन हो गया मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए खड़ा रहूंगा इसके बाद कोई एक यूजर्स को इस खबर से चिंता होने लगी। दरअसल उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था जिस कारण इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणियां ट्विटर पर पोस्ट की जा रहे थे और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा था हालांकि फोटो को तुरंत हटा दिया गया लेकिन यह घटना आधुनिक युग में डिजिटल पहचान और जानकारी सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों को काफी याद दिलाती है। बता दे की डोनाल्ड ट्रंप जूनियर डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप के बेटे हैं यह राजनीतिक और सामाजिक मीडिया क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं अपने विचार भी व्यक्त करते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com