जब से कनाडा के अंदर खालिस्तान विवाद शुरू हुआ है तब से ही भारत और कनाडा के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।पहले कनाडा और भारत की काफी घनिष्ठ रिश्ते थे जिस कारण भारतीय व्यक्ति कनाडा में जाकर बसने का और वहां अपने ख्वाबों को पूरा करने का सपना देखा करते थे। लेकिन आज वही व्यक्ति कनाडा में रहने से भी डर रहे और वजह है हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या जिसे आप कनाडा लगातार भारत पर लगा रहा है और भारत इनकार कर रहा है कि उसका इसमें कोई भी हाथ नहीं है।
इस बीच भारत और कनाडा के रिश्ते को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का एक बड़ा बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के विश्वसनीय आरोपों के बावजूद भी कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो चुका है। दुनिया भर में भारत के प्रभाव को बढ़ाते हुए और उसकी तरफ इशारा करते हुए पीएम ट्रुडो ने कहा कि बेहद महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहे।
गुरुवार के दिन एक सम्मेलन में कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कहा उन्हें ये लगता है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ गंभीरता के साथ जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक माहिर खिलाड़ी है। हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा की जाहिर तौर पर कानून के शासन वाले देश के रूप में हमें इस बात पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है कि हमें इस मामले के पूरे तथ्य मिले और सबूत मिले।