World News: ऑस्ट्रेलिया में संसद की सुरक्षा में चूक, प्रदर्शनकारियों ने छत से फहराए फलस्तीन समर्थक बैनर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

World News: ऑस्ट्रेलिया में संसद की सुरक्षा में चूक, प्रदर्शनकारियों ने छत से फहराए फलस्तीन समर्थक बैनर

World News: ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। फिलिस्तीन समर्थक कुछ प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन की छत पर हंगामा किया और बैनर लहराए। फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने संसद की कार्रवाई के अंतिम दिन प्रदर्शन किया। बैनर में सरकार पर युद्ध अपराधों में मिलीभगत का आरोप लगाया गया। ‘ग्रेट वेरंडा’ के नाम से मशहूर इमारत के अगले हिस्से पर चार प्रदर्शनकारियों ने तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय तक युद्ध अपराध और नरसंहार शब्दों के साथ-साथ नदी से समुद्र तक, फलस्तीन स्वतंत्र होगा के नारे लगाए। हालांकि, चारों प्रदर्शनकारियों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Highlights: 

  • ऑस्ट्रेलिया में संसद की सुरक्षा में चूक, फलस्तीन समर्थकों ने किया प्रदर्शन
  • संसद भवन की छत पर खड़े होकर सरकार पर लगाए कई आरोप
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

 

मामले को लेकर पुलिस ने दिया बयान

एक आधिकारिक बयान में पुलिस ने ये बताया कि, तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर अतिक्रमण के आरोप लगाए जा सकते हैं। उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस तरह का कोई भी विरोध प्रदर्शन करने की यहां कोई जगह नहीं है जो दूसरों को खतरे में डालता हो, ऐसा कोई विरोध प्रदर्शन करने की जगह नहीं है जो सार्वजनिक संस्थानों या सार्वजनिक भवनों को प्रभावित करता हो।

प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार

अफगानिस्तान में जन्मीं सीनेटर फातिमा पायमन ने घोषणा करते हुए कहा कि गाजा पर पार्टी के रुख को अस्वीकार करती हूं। उन्होंने सत्तारूढ़ लेबर पार्टी छोड़ दी है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद में फातिमा पायमन एक लौती ऐसी महिला थी जिन्होंने सदन की बैठकों के दौरान हिजाब पहना। समाचार एजेंसी के अनुसार, छत से उतरने के बाद प्रदर्शनकारियों को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और राजधानी क्षेत्र पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार लगभग 11.45 बजे हिरासत में ले लिया।

क्या है ऑस्ट्रेलिया का रुख

ऑस्ट्रेलिया फलस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वि-राष्ट्र समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है जिसमें इजराइल और भविष्य का फलस्तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर शांति और सुरक्षा के साथ सह-अस्तित्व में रह सकें। पुलिस ने कहा कि चारों प्रदर्शनकारियों पर संसद भवन में अवैध रूप से प्रवेश का आरोप लगाया जा सकता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।