बिहार

Bihar: कटिहार में मालगाड़ी के 2 डिब्बे डिरेल, कई ट्रेनों के बदले रूट

Rahul Kumar Rawat

Bihar: बिहार के कटिहार में बड़ा रेल हादसा। यहां सुधानी के पास ब्रिज नंबर 136 के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बा पटरी से उतर गए है राहत की बात यह है कि किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार किशनगंज रेलखंड के बीच सुधानी रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 136 रेल गेट के समीप माल ट्रेन डिरेल हो गई है। जिसके कारण एक रूट की रेल लाइन बाधित हो गई हैं।

Highlights

  • बिहार के कटिहार में बड़ा रेल हादसा
  • मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
  • रूट की सभी ट्रेनें हुई रद्द

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मालगाड़ी गुवाहाटी से चलकर किशनगंज होते हुए बारसोई के रास्ते कटिहार रेल मंडल को आने वाली थी। इसी बीच सुधानी रेल गेट के समीप ब्रिज नंबर 136 के निकट दो डिब्बा डिरेल हो गई। हालाकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। जोरदार आवाज होने के कारण स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेल पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना के कारण एक रूट की सभी ट्रेनें लाइन बाधित हो गई हैं। जबकि दूसरा ट्रैक फ्री रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है। दो-तीन घंटे के अंदर में ट्रैक को खाली कर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।

2-3 घंटे में रेलवे ट्रैक होगा सामान्य

रेलवे की तरफ से इसकी वजह तलाशने की कोशिश की जा रही है। डिरेल होने की क्या वजह है इसका पता लगाया जा रहा है। कटिहार रेलवे के सीनियर डीसीएम से मिली जानकारी के मुताबिक दो-तीन घंटे के अंदर में रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया जाएगा और आगमन सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा। इसे लेकर जांच टीम गठित की जाएगी कि किस परिस्थिति में मालगाड़ी डिरेल हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं