Bihar Weather: बिहार के कई हिस्सों में दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। आज आपदा प्रबंधन विभाग ने 13 जिलों में अत्यधिक बारिश होने की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर 13 जिलों के कलेक्टर को अलर्ट जारी करते हुए सचेत किया है कि इस दौरान बहुत ज्यादा बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते है। स्थिति को देखते हुए राहत और बचाव के लिए डीएम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में अगले 24 घंटों में अचानक बाढ़ आने का खतरा पैदा हो गया है, जिसकी तीव्रता कम से मध्यम के बीच रहने का अनुमान है। आईएमडी के ताज़ा पूर्वानुमान के मद्देनजर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने इन 13 जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने और स्थिति को संभालने के लिए सभी निवारक उपाय करने को कहा है। आईएमडी बुलेटिन के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ़्फ़रपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
12 जिलों के कुल 376 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात
आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में इन 13 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को चिट्ठी लिखी है। बिहार में गंगा नदी के किनारे बसे करीब 12 जिलों के कुल 376 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात हैं और निचले इलाकों में रहने वाले करीब 13.56 लाख लोग बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों के निचले इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को निकालकर बाढ़ राहत शिविरों में लाया गया है। इन प्रभावित 12 जिलों में बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।