बिहार

सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- ‘भाजपा महिला आरक्षण बिल लागू नहीं करेगा’

Desk Team

महिला आरक्षण विधेयक के कार्यान्वयन पर संसद में चल रही चर्चा के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस विधेयक को लागू नहीं करेगी और कि उन्होंने इसे केवल चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए आगे बढ़ाया है।

बिहार के सीएम ने कहा, महिला आरक्षण जरूरी

उन्होंने कहा, वे विधेयक को लागू नहीं करेंगे, अगर वे ऐसा करना चाहते तो पहले ही कर चुके होते। बिहार के सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, महिला आरक्षण जरूरी है और हम शुरू से इसकी मांग कर रहे हैं, वे इसे लागू नहीं करेंगे। हमने उनसे जाति आधारित जनगणना करने को कहा है, हमने इसकी मांग की है। सदन में विधेयक को पारित करने के लिए चर्चा आज सुबह 11 बजे शुरू हुई जब केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विधेयक में संशोधन पेश किए।

राज्यसभा में कल पेश होगा नारी शक्ति वंदन बिल

सरकारी सूत्रों ने बताया कि विधेयक 21 सितंबर को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच, महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग करते हुए, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 विधेयक को अपनी पार्टी का समर्थन दिया। उन्होंने कहा, बिल के कार्यान्वयन में देरी देश की महिलाओं के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा, मैं नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के समर्थन में खड़ी हूं। महिलाओं से कहा जा रहा है कि उन्हें इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।" इस बिल को कानून बनाया जाए। हम मांग करते हैं कि बिल को तुरंत कानून बनाया जाए।